मेले में विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों के विशेष व्यंजन के स्टाल लगाए
आजमगढ़: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को पं० जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती को बाल दिवस एवं बाल मेला के रूप में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना सभा में संस्थापक अयाज़ अहमद खान द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ जिसमें विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती तबस्सुम खानम, प्रबंधक नवाज अहमद खान, प्रधानाचार्या रेखा सिंह एवं सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। सुबह की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं द्वारा पं० जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर भाषण तथा गीत प्रस्तुत किए गए। संस्था के संस्थापक तथा प्रधानाचार्या द्वारा जनपववासियों को पं० जवाहर लाल नेहरू जयन्ती की शुभकामनाएँ दी गई एवं इस अवसर पर अपने विचार रखे। विद्यालय प्रांगण में आयोजित बाल मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के विशेष व्यंजन जैसे गुजरात का फाफड़ा-ढोकला, बिहार का बाटी चोखा, राजस्थान की प्याज की कचौड़ी, केरला की इडली-कॉफी, पश्चिम बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब के छोले भटूरे, लस्सी आदि एवं घर के बने पकवानों के स्टॉल लगाये गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को इस अवसर पर केक का वितरण किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment