.

.
.

आजमगढ़: न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका जज से ज्यादा महत्वपूर्ण - जिला जज


जिला जज जयप्रकाश पांडेय का अधिवक्ताओं ने अभिनंदन किया

आजमगढ़: वादकारियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका जज से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यह बात जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने कही। वे गुरुवार को दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं से रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों को न्याय सहज व त्वरित मिले।इसके लिए बार व बेंच दोनों को मिल कर काम करना होगा। जिला जज ने कहा कि जज बनने से पहले 18 साल तक उन्होंने वकालत की है ,इसलिए अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से भली भांति अवगत हूं। उनकी कोशिश होगी कि किसी भी अधिवक्ता को कोई परेशानी न हो। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने जिला जज का अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह को संघ के संरक्षक पूर्व अध्यक्ष शिवगोविंद यादव,प्रभाकर सिंह सूबेदार यादव,के पी अस्थाना,नीरज द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर जिला जज के साथ अपर जिला जज संतोष कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment