.

.
.

आजमगढ़: वरिष्ठ पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली


कहा, तुम्हारे नाम की मिली है सुपारी, माफी मांग लो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
 

आज़मगढ़: जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी से भयभीत वरिष्ठ पत्रकार ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला इसलिए भी गंभीर है कि करीब चार वर्ष पूर्व वरिष्ठ पत्रकार के भाई के ऊपर जानलेवा हमला भी हो चुका है। वरिष्ठ पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरु कर दी है।
शहर के अराजीबाग निवासी खुर्रम आलम नोमानी जो की मूल रूप से बिंदवल थाना बिलरियागंज के रहने वाले हैं लंबे समय से एक नेशनल न्यूज चैनल के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत है और वरिष्ठ पत्रकार है। बीते 22 नवम्बर को शाम करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने उनका नाम पूछा, और बोला कि तुम्हारी जान मारने की सुपारी मिली है। इसके बाद फोन कट गया। कुछ ही देर बाद पुनः दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बिलरियागंज थाना के बिंदवल के कुछ लोगों नाम लेते हुआ कहा कि इन लोगों ने तुम्हारी जान मारने के लिए 3 लाख की सुपारी मुझे दी हैं। अगर तुमने इन लोगों जाकर माफी मांग लो अगर माफी नहीं मांगी तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन कट गया। धमकी से परेशान पत्रकार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चले कि वर्ष 2020 में वरिष्ठ पत्रकार के भाई के ऊपर भी जानलेवा हमला हो चुका है।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फोन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक करईवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment