.

.
.

आजमगढ़: बंद घर पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल उड़ाया



शहर कोतवाली के कोल बाज़बहादुर में हुई वारदात

घर बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार

आजमगढ़: शहर कोतवाली के कोल बाज़बहादुर मोहल्ले में घर मे ताला बंद कर शादी समारोह में जाना एक परिवार को मंहगा पड़ गया। चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत 12 लाख का सामान उड़ा दिया और रफूचक्कर हो गए। इस मामले में पीडित ने शहर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव निवासी शरद चंद्र यादव ने अपना मकान कोल बाजबहादुर में बनवाया है। शरद चंद्र अंबेडकर नगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। मकान पर ताला बंद करके शरद चंद्र यादव सपरिवार रविवार की रात अपनी बुआ की लड़की की शादी में सम्मलित होने के लिए चले गए। सोमवार की सुबह किराएदार द्वारा सूचना दी गई कि मकान का ताला टूटा हुआ है। जब शरद चंद्र अपने मकान पर पहुंचे तो देखा की अलमारी का ताला तोड़कर 10 लाख के जेवरात व 2 लाख रुपये नकद चोरी हो गए है। पीड़ित ने चोरी की सूचना शहर कोतवाली में दी ।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह शादी में गए हुए थे वहां से जब लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और उनके आलमारी से जेवर और नगदी गायब थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी की घटना का अनावरण के लिए तीन टीम गठित की गई है । सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment