.

.
.

आजमगढ़: आजाद समाज पार्टी के युवा नेता की मौत पर सवाल उठा किया प्रदर्शन


परिजन व पार्टी पदाधिकारी पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा दुर्घटना  नहीं की गई है साजिश कर हत्या


आजमगढ़: आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष की परिजनों व पार्टी ने हत्या की आशंका जताई है। भीम आर्मी संग जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव के रहने वाले आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण उर्फ सूरज की कंधरापुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी की टक्कर से रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेषनाथ राव और मृत सूरज के भाई संजय कुमार गौतम ने निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि घटना से दस दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें सूरज ने तहबरपुर थाने पर तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने जोर जबरदस्ती से समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी विपक्षियों के द्वारा धमकी दी गई थी। सूरज की मौत को परिजन इसी मामले से जोड़कर सोची समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। वही इस मामले में परिजन भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों संग अंबेडकर पार्क में धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौप पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग कर रहे है। इस दौरान मृतक सूरज के पिता शिवचंद्र गौतम, माता सरस्वती, शेषनाथ राव, प्रेम चन्द्र प्रधान, शोभा प्रसाद, शुभम जाटव, जनार्दन, धर्मवीर भारती, राहुल राव, अनुज कुमार, जिला मंत्री बादल, श संजय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment