पूर्व सांसद ने भाजपा नेताओं के साथ सिनेमा हाल में देखी फिल्म
हर भारतीय को देखनी चाहिए यह फिल्म - निरहुआ
आजमगढ़: भोजपुरी फिल्म स्टार व आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शुक्रवार को गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के लिए सैनमैक्स विशाल सिनेमा हाल पहुंचे। निरहुआ के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णपाल, विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह आदि बहुतेरे भाजपा के वरिष्ठ नेता भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसकी चर्चा जोरों पर है। बताते चले कि इस फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित बताया जा रहा है। पूर्व सांसद निरहुआ ने कहाकि मैं “द साबरमती रिपोर्ट“ की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को “द साबरमती रिपोर्ट“ फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा के असल सच के नजदीक से जानने का प्रयास करना चाहिए। सांसद निरहुआ ने कहाकि समाज के सभी धर्म और वर्गो के लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। कोई धर्म आराजकता का संदेश नहीं देखा, हम सभी अपने धर्म से पहले राष्ट्र के प्रति समर्पित सच्चे निष्ठावान भारतीय है। भारतीय अपने देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन चैन का संदेश देते आए हैं। समाज के लिए अहिंसा ही प्राथमिकता होनी चाहिए वहीं हिंसा चाहने वाले या फैलाने वालों का समाज में कहीं भी कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हर भारतीय को राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में आगे चलना चाहिए। समाज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ चलकर ही अमन चैन स्थापित कर सकता है। उन्होंने अपील किया इस फिल्म को जरूर देखें ताकि समाज के कुरूप चेहरे को दिखाने वाले निर्देशकों का मनोबल बढता रहे और ऐसी घटनाओं को समाज का सभी तबका नकारें और भर्त्सना करें। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की और सभी भारतीयों से इसे देखने की अपील किया। फिल्म देखने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, राकेश सिंह, प्रेम प्रकाश राय, डॉ श्याम नारायण सिंह, अरविंद जायसवाल, विनीत सिंह रिशु, अंकित अग्रवाल, महेंद्र मौर्य, सिद्धार्थ सिंह, हरिकेश यादव, हरिवंश मिश्रा आदि पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारीयो शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment