.

.
.

आजमगढ़: दुर्वासा धाम पर प्रयास ने लगवाया महिला चेंजिंग रूम


प्रयास संगठन ने अब तक पांच कपड़ा चेंजिंग रूम स्थापित किया है

आजमगढ़: कार्तिक पूर्णिमा के मेले को देखते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बुधवार को महर्षि दुर्वासा धाम संगम तट पर महिला कपड़ा चेंजिंग रूम स्थापित किया गया। संस्था द्वारा जिले में यह पांचवां बाक्स लगाया गया। इसमें मुख्य रूप से सहयोग की भूमिका में इंजीनियर अमित मदर एंड फादर टेंट हाउस लेदौरा बनरपुरा रहे। इस बावत् प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि दुर्वासा धाम पौराणिक स्थल है। जहां हमेशा आस्था की डुबकी लगायी जाती है इसके बावजूद घाट पर महिलाएं खुले में वस्त्र बदलना पड़ता था। महिलाओं के समस्याओं को देखते हुए संगठन द्वारा सामाजिक सहयोग से चेंजिंग रूम स्थापित कराया गया है।
इस अवसर पर सचिव इंजी सुनील यादव, दयाराम साधू, राममिलन यादव, राजेंद्र पांडेय, रमाकांत यादव, विजय यादव, अजय गिरी, अजय सिंह, लालधनी गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विशाल चौबे,सोनू निषाद, दीपक, प्रमोद, गुड्डू, राजकुमार निषाद,आकाश निषाद, शुभम चौबे, बलवंत निषाद, सेराज के साथ प्रयास के तमाम केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment