.

.
.

आजमगढ़: ऑनलाइन फ्राड हुए कुल 74076/-₹ साइबर पुलिस ने वापस कराए


क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा दे कर ओटीपी हासिल किया गया था

आजमगढ़: दिनांक 22.01.2024 को आवेदक कैलाश प्रजापति पुत्र फेंकू ग्राम व पोस्ट मधसिया थाना तहबरपुर को जारी एडीएफसी बैक द्वारा टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के संबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल कर बताया गया कि वह बैंक की तरफ से बात कर रहा है और उसके द्वारा कहा गया कि आपने अपना क्रेडिट कार्ड अभी तक एक्टीवेट नहीं किया है। क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट न करने पर आपके खाते से 2500/- रूपये काटे जायेगें। इस डर से आवेदक को एक ओटीपी सेन्ड की गयी। आवेदक द्वारा ओटीपी बता देने से उसके क्रेडिट कार्ड से 74076 रूपये कट गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा 52/2024 धारा 66डी आई.टी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग की जाँच से ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने पर उसके क्रेडिट कार्ड से 74076/- कट गया था। आवेदक के खाता संख्या के बारे में बैंक एडीएफसी शाखा सरायमीर से सम्पर्क करने पर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि NO BROKER RENTPAYMENTS पर पैसा गया था। जिसे साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment