रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा सब्जी मंडी की घटना
सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा सब्जी मंडी में गन्ना बेच कर पैसा गिन रहे कारोबारी का आधा दर्जन की संख्या में आये बदमाश मारपीट कर पचास हजार रुपये नकदी छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने बुद्ववार को घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मंगलवार को एकादशी व्रत के दिन मंडी गेट के सामने कारोबारी गन्ना बेच रहे थे। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी योगेंद्र सोनकर भी गन्ना बेच रहा था। रात तकरीबन आठ बजे मंडी गेट के अंदर बैठकर पैसा मिला रहा था तभी आधा दर्जन की संख्या में बदमाश पहुंचे, जब तक योगेंद्र समझ पाता, उक्त लोगों ने पीटना शुरू कर दिया और कुछ ने पैसा बटोर लिया और सभी भाग खडे हुए। कारोबारी घटना के बाद आस पास के लोगों को बताया, तब तक सभी फरार हो चुके थे। कारोबारी के अनुसार पचास हजार रुपये हाथ लगे है। बुद्ववार को कारोबारी व्यापारियों के साथ थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला और बदमाशों की तलाश में जुटी है। सब्जी मंडी मे हुई घटना को लेकर कारोबारियों मे रोष व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment