पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 चाकू व 02 डण्डा भी बरामद किया
आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 चाकू व 02 डण्डा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 01.11.2024 को वादी श्यामसुन्दर पुत्र किसुनधारी निवासी पिपरहा दुलियावर थाना बिलरियागंज द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी गई कि उसके पट्टीदार विपक्षी 1.लालगेन पुत्र शेखराज 2.अनिल पुत्र लालगेन 3.रामदेई पत्नी लालगेन 4.रेखा पत्नी शाहील द्वारा बच्चों मे पटाखा फोडने की बात को लेकर झगडा करने व उसी बात को लेकर एक राय होकर लाठी डण्डा,चाकू लेकर घर के दरवाजे पर चढ़कर उसके व उसके पिता को गाली गुप्ता देते हुए मारपीट करने लगे व जान से मारने की नियत से वादी के पिता को चाकू मार दिया व बचाने आये चाचा हरिश्चन्द व चचेरे भाई अमित,आकाश व प्रेमचन्द व भतीजे दीपक को मार पीटकर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 386/2024 धारा 3(5)/109/115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम लालगेन पुत्र शेखराज आदि 04 लोगों पर पंजीकृत किया गया और तफ्तीश शुरू की गई। दिनांक 02.11.2024 को उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा थाना बिलरियागंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.लालगेन पुत्र शेखराज 2.अनिल पुत्र लालगेन 3.रामदेई पत्नी लालगेन 4.रेखा पत्नी शाहील निवासीगण पिपरहा दुलियावर थाना बिलरियागंज को तेंदुआ व पिपरहा दुलियावर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment