पैर में लगी पुलिस की गोली, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, दर्ज हैं दर्जन भर मुकदमे
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत 15 अक्टूबर को युवक को गोली मारने के मामले में थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की भोर में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के ऊपर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर की शाम करन यादव पुत्र सजनू यादव को मोटर सायकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी थी जिसमें घायल के भाई संजय यादव ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी, इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर हरैया पुलिया के पास पहुंच अभियुक्त को आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस बीच रोशन सिंह उर्फ हिमांशु पुत्र इन्द्रासन सिंह स्थायी निवासी गहजी थाना अहरौला वर्तमान पता आरटीओ आफिस ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। पूछताछ्वमें गिरफ्तार घायल अभियुक्त ने बताया कि दिनांक- 15.10.24 को मैं, अमन सिंह व अंकित यादव एक मोटर साइकिल पर व दो मोटर साइकिल पर अन्य लड़के गये थे, जिसे अमन सिंह ने बुलाया था । मेरा और अमन का करन के घर आना जाना था। कुछ दिनो पहले करन को अमन के कुछ साथियों ने मारपीट दिया था, उसी का बदला लेने हमलोग गये थे। इसी तमंचा से मैने व अपने अपने असलहो से मेरे साथी अमन सिंह व उसके अन्य साथियो ने करन यादव व उसके साथियों के ऊपर जान से मारने के लिये फायर किये थे। किन्तु करन यादव बच गया था। फिर हमलोग वहां से भाग गये। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर दर्जन भर मुकदमें दर्ज है , घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment