.

आजमगढ़: चिकित्सकों के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार पर आईएमए ने जताई चिंता



दुर्व्यवहार की घटना से पूरे चिकित्सक समाज का मनोबल गिरता है - डा० सी के त्यागी

सोशल मीडिया एवं अन्य स्थानों पर प्रसारित सूचनाएं सत्यापित जरूर करें - डा० सुभाष सिंह

आजमगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ शाखा द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर आई एम ए भवन में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर सीके त्यागी, सचिव नंदलाल यादव, मीडिया प्रभारी डॉ सुभाष सिंह में संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता में अपनी बात रखी।
अध्यक्ष डॉक्टर सी के त्यागी ने डॉक्टरों के साथ बढ़ रही हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार की घटना होती है तो उसका असर पूरे चिकित्सक समाज पर पड़ता है और उनका मनोबल गिरता है। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी हिंसा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सचिव डॉ नंदलाल यादव ने कहा कि सीरियस मरीजों का इलाज चिकित्सकों द्वारा अपने पूरी क्षमता के साथ किया जाता है लेकिन जब उनके परिजन उग्र हो जाते हैं तो चिकित्सकों को ऐसे मरीजों का इलाज करने की जगह उन्हें रेफर करना पड़ता है।
आई एम ए के मीडिया प्रभारी प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि इन दिनों चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की घटनाएं होने के बाद बहुत सारी खबरें व सूचनाएं बिना तथ्य के सोशल मीडिया एवं अन्य स्थानों पर प्रसारित होती है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया कि डॉक्टरों के संबंध में जब भी रिपोर्टिंग करें तो जो तथ्य उन्हें प्राप्त हो रहे हैं उसको अवश्य सत्यापित करके ही प्रस्तुत करें। इस अवसर पर डॉक्टर डी० पी० राय, डॉक्टर फरहान, डॉक्टर आसिफ, डाक्टर पी० डी० यादव, डॉक्टर राजाराम यादव, डॉक्टर निर्मल श्रीवास्तव, इत्यादि उपस्थित थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment