अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट और दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से हुआ आयोजन
एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क जांच, परामर्श व दवा प्रदान किया
आजमगढ़: दिनांक 20/10/2024 को आजमगढ़ के मिर्जापुर ब्लाक अन्तर्गत सीधा सुल्तानपुर गांव में न्यु पैरा माउन्ट स्कूल के प्रांगण में अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट और दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन और सहयोग से जिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा जी ब्लाक स्तर से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिले के निजी अस्पताल से 13 डाक्टरों में प्रमुख रूप से डाक्टर रेहान बारी, डाक्टर अब्दुल्ला इम्तियाज, डाक्टर फ़राज़ हफीज़ ,डाक्टर इसमा खान के साथ अन्य 10 डाक्टरों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। विशेष रूप से डाक्टर रेहान बारी अपने पूरे स्टाफ और दवाओं के साथ उपस्थित रहे और सेवा दिए। कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 33 लोगों की जांच और उपचार किया जबकि जिले से आये निजी अस्पतालो के डाक्टरों के द्वारा 350 से अधिक बच्चों महिलाओं तथा पुरषों की जांच एवं दवा वितरण किया गया। पैथालॉजी से शुगर, टाइफाइड, मलेरिया के सेंपल से 75 लोगों की जांच और रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध कराई गई । कैम्प में विनायक फार्मेसी फरिहा से नदीम अहमद के नेतृत्व में 20 फार्मेसी के छात्रों ने पंजीकरण, ब्लड प्रेशर मापने के साथ दवा वितरण के साथ आवश्यकता के अनुसार डाक्टरों का सहयोग किया। वसीम अहमद, फिरोज अहमद, मिन्हाज चाकलेट, सुहेल आदि ने अपनी टीम के साथ कैम्प को सफलतापूर्वक संचालित कराया। आस पास के लोगों ने कैम्प की तारीफ किया। मेले में प्रबंधन की जिम्मेदारी मिर्जा परवेज़, तारिक शफीक मानवाधिकार कार्यकर्ता व मोहम्मद अकरम समाजसेवी मोहम्मद अशरफ आदि के प्रयास से व्यवस्था अच्छी रही। कैम्प में पूरे समय अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख शोएब अहमद अपने ट्रस्ट टीम के साथ एक दिन पूर्व दिल्ली से आकर कैम्प को बेहतर करने के लिए दवाओं के साथ आए और कहीं कोई कमी न रह जाए इसको लेकर सब कुछ देखने का काम किया तथा दिशा ग्लोबल फाउंडेशन की शोभना प्रबंधन के साथ साथ पूरी कैम्प की व्यवस्था को कैसे अच्छी तरह से चलाया जाएगा अपना सुझाव के साथ लोगों का उत्साह बढ़ाया और आने वाले अतिथियों से मिलने के साथ कैम्प के उद्देश्य को लेकर संवाद किया और आगे कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को क्षेत्र में आगे भी जारी रहे इसके लिऐ सहमति बनाने की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से पूरा किया। कैम्प में बाल विकास विभाग की ब्लाक स्तरीय टीम के द्वारा 6 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया वजह के साथ पोषाहार और आगे जांच की सलाह के साथ 16 धात्री महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण किया 50 बच्चों को पंजीकरण कर पोषाहार वितरण किया। कैम्प का उद्घाटन डाक्टर अज़ीम और डाक्टर आलोक कुमार वर्मा के द्वारा किया गया सभी डाक्टरों को मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि सभी अन्य सहयोगियों को प्रमाण पत्र अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से दिया गया। कैम्प के आयोजन में अल इमदाद चेरिटेबल की तरफ से मिर्जा मोहम्मद बेग और तारिक शफीक दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के प्रयास और समन्वय से आयोजन सम्भव हुआ। दिशा ग्लोबल फाउंडेशन अल, इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट विद्यालय प्रबंधन समिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ व जिला कार्य क्रम अधिकारी आजमगढ़ को मार्गदर्शन और सहयोग के लिए मोहम्मद अकरम समाजसेवी के द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment