.

.
.

आजमगढ़: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई,युवक की मौत


रात डेढ़ बजे सड़क पर जानवर से बचने के प्रयास में हुई दुर्घटना

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में रात्रि लगभग 1:30 बजे जानवर को बचाने में अनियंत्रित बाइक सवार, गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर 24 वर्ष पुत्र मोहन रोड के किनारे लगे पोल में टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल-बगल के लोग 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल प्रदीप मधुकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रदीप मधुकर की मृत्यु हो गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर 24 वर्ष पुत्र मोहन एक पिकअप पर समान चढ़ाने उतारने का कार्य करता था। बीती रात थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में पिकअप बिगड़ गई जिस पर गाड़ी पर कार्य करने वाला प्रदीप मोटरसाइकिल से बिंद्रा बाजार मिस्त्री बुलाने जा रहा था की रानीपुर रजमो में गाड़ी के आगे अचानक जानवर आ गया जिसको बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पोल से टकरा गई जिससे प्रदीप मधुकर के सर में गंभीर चोट आ गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पूरे परिवार में कोहराम मच गया । मृतक 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था , माता हीरावती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई राजकुमार मधुकर ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। मृतक के सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी वह अभी अविवाहित था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment