दस सूत्रीय ज्ञापन सौंप पर्वों के मद्देनजर शहर में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं से अवगत कराया
आजमगढ़: आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल अरविन्द मोदनवाल के नेतृत्व में सोमवार को डीएम को संबोधित दस सूत्री मांग पत्र सौंपा और पर्वो के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग किया। बताया जाता है कि डीएम ने जनसमस्याओं को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया है। आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति के अरविन्द मोदनवाल ने बताया कि नवरात्रि, विजयादशमी, दीपावली एवं छठ के महापर्व पर विशेष आयोजन किया जाता है लेकिन अभी तक नपा द्वारा साफ-सफाई और मेला क्षेत्र के खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त नहीं किया गया है। आज भी पुरानी कोतवाली से लेकर पहाड़पुर और तकिया से कोट की सड़क पर सीवर का मलबा पड़ा हुआ है, जगह-जगह गड्ढे है, खुली नालिया बजबजा रही है, प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं हैं। पूरे नवरात्रि में कहीं भी चूना आदि का छिड़काव नहीं हो सका। श्री मोदनवाल ने समस्याओं के त्वरित निदान की मांग की। आशुतोष मिश्र ने कहाकि शहर क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर आज भी रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए रोड पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराईं जाए, शहर में जगह-जगह बिजली के तार लटके, बिजली बाक्स खुले और गिरे पड़े हुये है, जो दुर्घटना को दावत देती प्रतीत हो रहीं हैं, साथ ही पंडाल के आस-पास बिजली के तार लटके हुए हैं जिन्हें समय से ठीक कराया जाना आवश्यक है। शहर के सभी चौराहों की साफ़-सफाई कराईं जाए कई फव्वारे बंद पडें हुए है, वहां प्रकाश की व्यवस्था कराकर उनका फौरी तौर पर सौन्दर्यीकरण कराया जाए ताकि आज़मगढ़ स्वच्छ सुन्दर नजर आए। सुरज निषाद ने कहाकि मेले के मद्देनज़र शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाते हुए उन्हें डायवर्जन किया जाए ताकि सजावट, मूर्ति पंडाल को किसी भी तरह की क्षति न पहुंच सकें। जनपद में स्थायी विसर्जन स्थल सुनिश्चित कराते हुए स्थल को सुव्यवस्थित कराया जाए, जहां पर साफ़-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था मुकम्मल हो ताकि सभी पर्व पर मूर्तियों का विसर्जन सरलता के साथ विसर्जन होता रहे सहित पूजा पांण्डाल, मेलार्थियों की सुरक्षा आदि मांगों को उठाया गया। इस अवसर पर श्रीचन्द्र मौर्य, प्रमोद गोड सहित दर्जनों समितियों के पदधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment