सिधारी थाना क्षेत्र की घटना,परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक युवक सुनील कुमार 33 पुत्र प्रभु राम मजदूरी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव के रहने वाले युवक सुनील कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक का जल्द ही विवाह भी होने वाला था। इस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Blogger Comment
Facebook Comment