.

आजमगढ़: पर्वो को लेकर विहिप गोरक्षा विभाग ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


डीएम को 5 बिंदुओं पर पत्रक सौंप कार्यवाही की मांग की


आजमगढ़: आगामी त्योहारों को सुचारु रूप से संपन्न करवाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद्/गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रमुख सतीश राय के निर्देशानुसार आर्यमगढ़ में एक जिला प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी को पांच बिन्दुओ पर पत्रक सौंपा और कार्यवाही की मांग किया।
सौंपे गए पत्रक में गोरक्षा विभाग के प्रांत संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है जबकि विजयादशमी, दुर्गा पूजा, डाला छठ एवं अन्य आगामी हिंदू पर्व आने वाले है। इसको लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर मेले के अंतर्गत मूर्ति पूजा पंडाल बनाये जाते हैं एवं रामलीला का मंचन किया जाता है। ऐसे में संगठन की मांगों पर ध्यान दिया जाए ताकि पर्वो को सफल बनाया जा सकें।
जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह ने अपने मांगों के बावत बताया कि निराश्रित बेसहारा गौवंश को अभियान चलाकर उनकी टैगिंग करते हुए गौशालाओं में संरक्षित किया जाए जिससे की सड़कों पर गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। हिन्दू मठ, मंदिर एवं मूर्ति पूजा पंडालों के आस-पास मांस की बिक्री पर रोक लगाकर धार्मिक वातावरण को बिगड़ने न दिया जाए।
इसके अलावा प्रांत संयोजक गोरक्ष विभाग गौरव रघुवंशी ने कहाकि मूर्ति पंडाल पर एवं मूर्ति विसर्जन के समय तेज आवाज में अश्लील गीत बजाने पर रोक लगाई जाए, जिससे की अनावश्यक होने वाले विवादों को टाला जा सके। पूजा पंडालों एवं मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशा कर अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही हो। साथ ही रामलीला के मंचों पर अश्लील नृत्य करवाने एवं गीत बजाने पर रोक लगाई जाए तथा रामलीला स्थल पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं महिला पुलिस की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर आरपी राय, सोनू, दीनानाथ सिंह, शंशाक तिवारी, शंकर यादव, अरविन्द अग्रवाल, राकेश दुबे, मनोज सिंह, राघवेन्द्र मिश्र लड्डू, उत्कर्ष सिंह, राजन गुप्ता, अंकुर गुप्ता, श्रीराम मिश्र, संजीव डालमिया, गिरीश पाण्डेय, चन्दू सोनकर, तुषार सेठ, अभय सिंह, आशीष यादव, आशुतोष जायसवाल, मोहित बरनवाल, विशाल मद्धेशिया, शंशाक मिश्र, चन्दन, शिवबचन यादव, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment