.

आजमगढ़: डाक घर की कार्य प्रणाली से अवगत हुए आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी


राष्ट्रीय डाक-दिवस पर रानी की सराय स्थित डाकघर का शैक्षिक भ्रमण किया

आजमगढ़: कोटिला चेक पोस्ट, रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर रानी की सराय स्थित डाकघर का भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को डाकघर की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और डाक सेवाओं के महत्व के बारे में जागरूकता प्रदान करना था। छात्रों को डाकघर में पत्रों के वितरण, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर, पत्रों के प्रकार एवं उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की जानकारी दी गई। छात्रों ने डाकघर के कर्मचारियों से बातचीत कर पत्र वितरण की पूरी प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी व्यावहारिक शिक्षा के रूप में अपने माता-पिता और स्कूल की प्रधानाचार्या को पत्र भेजे। छात्रों में इस अनुभव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे अपने जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण सीख बताया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की प्रधानचार्या रूपल पंड्या ने इस आयोजन के लिए डाकघर के अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment