.

आजमगढ़:वाहन चेकिंग के दौरा बाइक चोरी करने वाले दो गिरफ्तार


आरोपितों के निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद

आजमगढ़ : सिधारी पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी के दो आरोपित अहरौला के गहजी के विवेक यादव, घोसी के करमपुर निवासी राकेश सिंह को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित चोरी की बाइक का सौदा करने जा रहे हैं। दोनों को गिरधरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने दोनों आरोपितों के निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइकें इटौरा से बरामद की। उनके पास से 13 सौ नकद रुपये भी बरामद किया है। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि शौक और खर्च पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। आरोपितों ने बताया कि वे मऊ के कोपागंज निवासी सर्वेश त्रिपाठी उर्फ रावण के साथ मिलकर झूंसी प्रयागराज से बाइक चोरी किए थे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment