कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट स्तर के पर्यवेक्षणीय अधिकारी रहेंगे तैनात, फोन नंबर जारी किए गए
आजमगढ़ 25 अक्टूबर-- जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि आगामी त्योहार दीपावली, डाला छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखे जाने के हेतु कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के तृतीय तल पर कक्ष संख्या 66 में स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम स्थापित है। जिला कन्ट्रोल रूम आजमगढ़ का दूरभाष नम्बर 05462-297558, 05462-297559 एवं मोबाइल नम्बर 9454417172 है। उक्त कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8ः00 बजे से 2ः00 बजे तक नूपुर सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (द्वितीय) 9369200039, अपरान्ह 2ः00 बजे से सायं 8ः00 बजे तक प्रियंका सिंह उप जिलाधिकारी (न्यायिक) तहसील सदर 9599615918 एवं सायं 8ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक प्रेमचन्द मौर्य अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (प्रथम) 7518719642 की ड्यूटी लगायी गयी है। उपरोक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी जिला कन्ट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष नम्बर एवं मोबाइल नम्बर हेतु पंजिका प्रारूप तैयार करायेंगे तथा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायत का समाधान कराये जाने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment