.

.
.

आजमगढ़: साथी की जमीन पर कब्जे के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम



चक्का जाम के समय वही से जा रहे एसपी ने पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया

आजमगढ़: साथी अधिवक्ता की जमीन पर कब्जा होने की विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता बुधवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज ने 20 मिनट तक गिरजाघर चौराहे पर चक्का जाम भी किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैफ उमर खान ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया बैठक में अधिवक्ता गोविंद चौहान की जमीन को विरोधियों द्वारा कब्जा किए जाने तथा इस प्रकरण में थानाध्यक्ष मेंहनगर की संदिग्ध भूमिका की कड़ी निन्दा की गई। नाराज अधिवक्ता प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर उतर गए।उसी समय पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा वहां से गुजर रहे थे।अधिवक्ताओं को सड़क पर देखकर पुलिस अधीक्षक ने संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैफ उमर खान से बातचीत की और इस प्रकरण में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर सभी अधिवक्ता दीवानी न्यायालय परिसर में वापस चले गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment