.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल में भव्य रूप से मनाया गया दीपोत्सव



दिवाली अंधकार पर प्रकाश की और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है - श्रीश अग्रवाल, निदेशक

आजमगढ़ : मंगलवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम भव्यता पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल तथा विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं कोआर्डिनेटर श्रीमती सुमन यादव के स्वागत से हुआ। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का पालन करते हुए जूनियर वर्ग के बच्चों ने गणेश वंदना की अनुपम प्रस्तुति दी। 'रामचंद्र कृपाल भजमन' के भजन पर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया‌। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने 'मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली' पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। 'हैप्पी वाली फीलिंग लेके आयी दिवाली' पर बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करके संपूर्ण वातावरण को भक्ति रस से साराबोर कर दिया। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने रामलीला का रंगमंचीय प्रदर्शन कर कार्यक्रम को जीवंत‌ बना दिया‌। कार्यक्रम में 'अष्टलक्ष्मी' लक्ष्मी स्तुति सबके आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चों में दया, करुणा और मानवता की भावना का संचार करते हुए गौ-सेवा के लिए प्रेरित किया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे आभामंडल को विशुद्ध और पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने का पर्व है। दीपावली को असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में मनाया जाता है।दीपावली मर्यादा, सत्य, कर्म और सदभावना का संदेश देता है।दीपावली की रंगोली, दीपों की रोशनी और आतिशबाजियों की धूम से आप सबका जीवन हमेशा प्रकाशित रहे।कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने इस पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है । यह हमारे जीवन से अंधकार, नकारात्मकता और संदेह के उन्मूलन का प्रतीक है। इस पर्व का मूल मंत्र है- असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतर्गमय । विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने कहा कि दीपावली मर्यादा, सत्य, कर्म और सदभावना का सन्देश देता है। प्रत्येक पर्व से हमें कुछ न कुछ सीखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोर्डिनेटर श्रीमती सुमन यादव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment