आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पांडे पूरा निवासी इंद्रजीत यादव का 13 वर्षीय नाती अंश गुरुवार को कुंवर नदी में नहाते समय डूब गया। सूचना मिलने पर स्वजन व स्थानीय लोगों ने किशोर की नदी में काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। स्वजन ने बताया कि अंश अपने ननिहाल में ही रह कर जगदीशपुर गांव के ही दुर्गाजी कालीचरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता था। गुरुवार को छुट्टी होने के बाद अंश गांव के अन्य बच्चों व अपनी बड़ी बहन खुशी के साथ भैंस चराने गया था। भैंस को चरती छोड़ अंश गांव के अन्य बच्चों के साथ रेलवे पुल के समीप कुंवर नदी में नहाने लगा। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। भाई को डूबते देख बहन शोर मचाने लगीं, इसी बीच एक राहगीर के फोन से अंश के मामा को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच अंश को ढूंढने लगे। काफी खोजबीन के बाद जब अंश का कुछ पता नहीं चला तो स्वजन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद ली। घटना की सूचना के बाद मां सरोज व पिता राजेंद्र यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। अंश छह बहनों के बीच अकेला भाई था। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल दिवाकर मिश्रा एवं पूर्व प्रधान,वर्तमान प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी रखे हुए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment