.

.
.

आजमगढ़ : 03 लाख की रंगदारी वसूलने वाले 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार


माफिया कुन्टू सिंह के नाम पर धमका की थी वसूली,जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा


दिनांक 18.10.2024 को अब्दुल रहमान पुत्र रूस्तम खान निवासी ग्राम अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ने जीयनपुर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह एक कारोबारी व्यक्ति है उसके के गाँव के 1.अब्दुल हई पुत्र इलियास 2.सरफराज उर्फ अशहद पुत्र अब्दुल हई 3. फैसल खान पुत्र अनवर 4. सोएब पुत्र अनवर निवासीगण ग्राम अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ का सम्बन्ध दुर्दान्त अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह पुत्र स्व0 रूद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ से है, ये अभियुक्त कुन्टू सिंह के लिए संगठित अपराधो में लिप्त रहते है। उपरोक्त अभियुक्तो ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के लिए अवैध धन वसूली करते प्रार्थी से उपरोक्त अभियुक्तगण अब्दुल हई ,सरफराज उर्फ अशहद फैसल खान और सोएब 300000 रू (तीन लाख रूपये) कि मांग किये और बोले अगर नही दिये तो तुम्हारी हत्या हम लोग करवा देंगे तब प्रार्थी डर और भय के कारण दिनांक 06-10-2024 को समय करीब 5 बजे शाम को गाँव के ही अली सरवर की चक्की के पास सरफराज उर्फ अशहद पुत्र अब्दुल हई को 100000 (एक लाख रूपये) दे दिया फिर इसके बाद बोले की चुप चाप से बाकी पैसे दे दो वरना तुम्हारे लिए ठीक नही होगा आवेदक डर के मारे दिनांक 18-10-2024 समय करीब 06.30 बजे सुबह अतरकक्षा से बरडीहा जाने वाले रोड पर अतरकक्षा की कब्रस्तान के सामने उपरोक्त अभियुक्तगण अब्दुल हई, फैसल खान और सोएब को बाकी का 200000 ( दो लाख रूपये ) दे दिया तभी अतरकच्छा के पूर्व प्रधान वसीम खान घटना स्थल पर आ गए तो उसके बाद अभियुक्त घटना से चले गए । इसके बाद उपरोक्त अभियुक्तगण उससे और पैसे की अवैध मांग करने लगे और बोले की हम लोग ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के लिए काम करते है उपरोक्त अभियुक्त मुझसे कहे की ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के साथ जो मुकदमा चल रहा है इसके लिए रूपये की सख्त जरूरत है और रूपयो का प्रबन्ध कर दो नही तो जान गवानी पडेगी। जिस पर उसने अभियुक्तगण द्वारा अवैध मांग और रंगदारी मांगने के सम्बन्ध मे तहरीर दी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा 480/2024 धारा 308(5) BNS बनाम 1.अब्दुल हई पुत्र इलियास 2. सरफराज उर्फ अशहद पुत्र अब्दुल हई 3. फैसल खान पुत्र अनवर 4. सोएब पुत्र अनवर निवासीगण ग्राम अतरकक्षा बरडीहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के खिलाफ पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 जाफर खान द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 19.10.2024 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण अब्दुल हई पुत्र स्व इलियास निवासी ग्राम अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 59 वर्ष और सोएब पुत्र अनवर निवासी अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 33 वर्ष को बरडीहा मोड के पास से समय 08.45 बजे पुलिस ने हिरासत मे लिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment