रामधुन व गीत, कविताएँ एवं भाषण द्वारा महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई
आजमगढ़: आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की सम्मिलित जयन्ती सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अयाज़ अहमद खान द्वारा झंडारोहण से हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक नवाज़ अहमद खान , प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह एवं सभी शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित हुए। झंडारोहण के समय राष्ट्रगान भी गाया गया। संस्था के सीनियर शिक्षक वी0पी0 तिवारी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता एवं राष्ट्रीयता की शपथ दिलाई। संस्थापक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को गाँधी-शास्त्री जयन्ती कीे शुभकामनाएँ दी गई। संस्थापक एवं प्रधानाचार्या द्वारा इस अवसर पर अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम का संचालन मो0 शारिक ने किया। कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा की शिक्षिकाओं द्वारा ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ गीत प्रस्तुत किया गया, विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर अनेक गीत, कविताएँ, एवं भाषण के माध्यम से महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। आज विद्यालय सभागार में सी0बी0एस0ई0 से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें जनपद आजमगढ़ के लगभग 18 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment