.

.
.

आजमगढ़: जहानागंज नगर पंचायत अध्यक्ष सहित नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


निर्माण पर आपत्ति के बाद घर बुलाकर पिटाई का आरोप

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़: जहानागंज कस्बे के शाह फैसल की तहरीर पर नगर पंचायत जहानागंज अध्यक्ष सरफराज अहमद सहित नौ लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। कस्बे के कारखाना निवासी शाह फैसल पुत्र वलीजान ने तहरीर में आरोप लगाया कि नगर पंचायत की ओर से कस्बे में नाली का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गंदे पानी एवं घटिया सामग्रियों का उपयोग हो रहा था। इस पर एतराज किया तो काम करा रहे लोगो ने अपशब्द बोलते हुए कहा की अध्यक्ष के आदेशानुसार हम लोग काम करवा रहे हैं, तुम कौन होते हो आपत्ति करने वाले। जब यह बात उन लोगों ने अध्यक्ष को बताया, तो उन्होंने रात करीब 7.39 बजे मोबाइल पर फोन करके अपने घर बुलाया। उनके घर पहुंचा तो वहां तमाम लोग बैठे थे और इस बात को लेकर अपशब्द बोलने लगे। आपत्ति करने पर लोग मुझे लात-घूसों से मारने लगे। शोर करने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, तो उन लोगो ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। शाह फैशल ने इस घटना को लेकर थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज अहमद, रियाज शाहनवाज, जुल्फिकार, राइस सहित नौ लोगों के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कृष्णकुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment