शिशु वर्ग में श्रेयांश अग्रवाल,बाल वर्ग में अक्षत गुप्ता व किशोर वर्ग में कृष्ण चौबे रहे प्रथम
प्रतियोगिता नही, बच्चों में श्रीकृष्ण के भाव व संस्कार जगाना है उद्देश्य - डा० डी पी तिवारी
आजमगढ़: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार भारती आर्यमगढ़ द्वारा श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन श्री अग्रवाल धर्मशाला पुरानी कोतवाली में सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल द्वारा दीप जलाकर पुष्पार्चन से हुआ। इसके पश्चात शरद तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना एवम डॉ पूनम तिवारी, रश्मि डालमियां द्वारा संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ डीपी तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशु अस्थाना एवं विजयेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के प्रतिभागी बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसके संयोजक एडवोकेट अभयदत्त गोंड़ व डॉ पूनम तिवारी रहीं, सहसंयोजक के रूप में अनिता श्रीवास्तव, दीपशिखा पांडेय और अंशु अस्थाना जी रहीं। कार्यक्रम के बारे में बताते हुये संस्था अध्यक्ष डॉ डी पी तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच प्रतियोगिता नही है बल्कि उनके अंदर श्री कृष्ण के भाव एवम संस्कार को जगाना है जिससे उनके अंदर भारतीय संस्कृति के संस्कार प्रवाहित हो सके और बच्चे सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक हो सकें। निर्णायक मंडल द्वारा शिशु वर्ग में श्रेयांश अग्रवाल प्रथम, अनन्या उपाध्याय द्वितीय एवम यशस्वी जैसल तृतीय स्थान, बाल वर्ग में अक्षत गुप्ता प्रथम, जान्हवी राय द्वितीय और रुद्र उपाध्याय तृतीय स्थान, किशोर वर्ग में कृष्ण चौबे प्रथम, प्रखर उपाध्याय द्वितीय और प्रियम मौर्य तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में ममता राय, मनन पांडेय व अनिता द्विवेदी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर संस्कार भारती के वरिष्ठ सदस्य, संरक्षक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार अग्रवाल, संत प्रसाद अग्रवाल, मधु अस्थाना, उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अरविंद बरनवाल, महामंत्री शरद चंद तिवारी, सहमंत्री सुभाष चंद गुप्ता, अमन गर्ग, भारत भूषण तिवारी, साहित्य विधा प्रमुख, कवि विजयेंद्र श्रीवास्तव, रश्मि डालमियां सहित संस्था के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment