शिक्षा समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है - आनंदी बेन पटेल,राज्यपाल
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न, 83 विद्यार्थियों को मिला मेडल
आजमगढ़: जिले के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में सोमवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। जिन्होंने 83 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बठिंडा पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राघवेंद्र प्रसाद तिवारी रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रजनी तिवारी रही। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पिछले वर्षों में कई महत्वपूर्ण शोध और नवाचार किए हैं, जो शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने मेधावियों से अपील की कि वे अपनी शिक्षा को केवल नौकरी पाने का साधन न समझें, बल्कि समाज के उत्थान के लिए उपयोग करें। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावियों को प्रेरित करते हुए कहा, “आपका समर्पण और मेहनत आपको सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अपने ज्ञान और कौशल का सही उपयोग करें और समाज की सेवा में आगे बढ़ें।” समारोह में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें शास्त्रीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां शामिल थीं। छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में, कुलपति ने सभी मेधावियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसी सफलताओं को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस तरह, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शिक्षा के क्षेत्र में नई प्रेरणा देने में सफल रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment