देवगांव के झिरिकपुर गांव में घर के भीतर लटका था शव
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के झिरिकपुर गांव में सोमवार की सुबह विवाहिता 26 वर्षीय पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोगों का कहना है कि घर के भीतर हुक से रस्सी के सहारे पूनम ने आत्महत्या कर ली तो मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी महेश ने कोरोना काल में पूनम की शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के झिरिकपुर गांव निवासी नीरज से की थी। पिता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल के लोग सोने की चेन और रुपये की मांग को लेकर पूनम को तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। कई बार तो ससुराल के लोगों ने मिलकर उसे मारा-पीटा भी था। इसको लेकर कई बार पंचायत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दो दिन पूर्व पूनम अपने पति नीरज के साथ मायके आई थी और पांच हजार रुपये देकर विदा किया गया था। सुबह उसके पति ने फोन से सूचना दी की उसने घर में रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे पिता ने ने देेखा कि उसका शव चारपाई पर पड़ा है। कारण पूछने पर सभी ने फांसी लगाने की बात कही तो पिता ने पुलिस को दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। देवगांव थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment