.

.
.

आजमगढ़: कृषि मंत्री ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए निर्देश


जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी - सूर्य प्रताप शाही

आजमगढ़ 02 सितम्बर-- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स कमेटी की बैठक सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों का सीडी रेसियो बढ़ा कर गरीबी को कैसे दूर करें, इसका प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर केसीसी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केसीसी बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत बैठक कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिन बैठें। उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूसा, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण भी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गौ संरक्षण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि धान खरीद हेतु आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि क्रय एजेन्सियों के साथ बैठक कर लक्ष्य के सापेक्ष धान का क्रय सुनिश्चित किया जाय।
कृषि मंत्री ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद आजमगढ़ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पा रहे सभी व्यक्तियों का ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को रवि फसल के लिए अभी से पर्याप्त डीएपी एवं यूरिया का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों तक गेहूं के अच्छे किस्म के बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि जनपद के सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नहर से पानी खत्म होने के बाद तत्काल सिल्ट सफाई सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने सभी राजकीय नलकूपों, जो यांत्रिक दोष एवं विद्युत दोष से बंद है, उनके दोष को दूर कर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े तथा राशन के पैकेट समय से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलना सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि जर्जर विद्युत तारों एवं खम्भो को भी बदलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बकाया विद्युत देयकों की वसूली सुनिश्चित किया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यों एवं मरम्मत के कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण कार्य को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सीएमओ एवं एसआईसी जिला अस्पताल को को चिकित्सालयों की साफ-सफाई एवं मरीज को सभी प्रकार के दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय से चिकित्सालय में बैठें तथा ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ाई जाए। मंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। मंत्री जी ने कहा कि मुसहर बस्ती में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शत प्रतिशत प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास से संतृप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी एक मुसहर बस्ती को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाए, जिसमें सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि मुसहर बस्ती के लोगों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को स्वीकृत सड़कों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुकी सड़कों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने डीपीआरओ को ग्राम सचिवालयों को वाईफाई से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर उनके कर्मचारियों को भी बैठायें तथा आय, जाति, निवास एवं परिवार रजिस्टर आदि के नकल को देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालयों को मॉडल के रूप में विकसित करें, जिसमें सारी सुविधाएं ग्रामीणों को मिले। मंत्री ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत खोदी गई सड़कों का शत प्रतिशत रोड रेस्टोरेशन कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अधिक से अधिक घरों को जल का कनेक्शन देकर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जीएसटी की वसूली में वृद्धि करें तथा अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराया जाए, जिससे जीएसटी संग्रह में वृद्धि हो। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिया की प्राथमिकता के आधार पर जन शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित करते हुए स्टेट रैंकिंग में सुधार लाएं। मंत्री ने कहा कि कोई भी निर्माणाधीन परियोजनाएं धनाभाव के कारण रूकने न पाए। उन्होंने कहा कि बजट हेतु समय से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों/शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही मंत्री ने नलकूप विभाग, बाढ़ खंड, मनरेगा, जिला नगरीय विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, पेंशन योजना, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा विभाग आदि की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कृषि मंत्री को आश्वास्त किया कि शासन के मंशा के अनुरूप दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment