.

.
.

आजमगढ़: मैजिक वाहन की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी की मौत


देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुआ भीषण हादसा, वाराणसी के अस्पताल में हुई मौत

आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रणमो गेट के पास जल निगम की टंकी के सामने भीषण दुर्घटना में मैजिक वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना बीती रात के करीब नौ बजे की है। दोनों की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में हुई है। देवगांव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद दोनों को रेफर होने पर वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं वाराणसी में ही दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मैजिक वाहन और बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मैजिक चालक घटना के बाद फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंदेवरा गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र बद्री अपनी पत्नी रिंकू देवी 36 वर्ष के साथ रविवार को दिन में खरीदारी करने लालगंज बाजार गया था। लालगंज से बाइक से दोनों रात में करीब नौ बजे घर चंदेवरा लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में ही बाइक का मैजिक से भीषण हादसा हो गया। यहां तक कि बाइक मैजिक वाहन में फंस गई और काफी दूर तक मैजिक के साथ घसीटती गई। इसी में धर्मेंद्र और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment