वात्सल्य सेवा संस्थान ने जरूरत मंद बच्चो को कापी, किताब, बैग प्रदान किया
रिटायर्ड आईएएस प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने समाजसेवी कमला सिंह तरकश को किया सम्मानित
आजमगढ़: पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सिधारी जयरामपुर स्थित एक मैरेज हाल में वात्सल्य सेवा संस्थान द्वारा जरूरत मंद बच्चो को कापी, किताब, बैग देने के साथ ही शिक्षिकाओं को अंगवस्त्राम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर की शिक्षिकाओं पुष्पा सिंह, गीता यादव, कुसुम सिंह, सुनीता मौर्य, मधु सिंह, मीरा देवी, प्रतिभा सिंह व अन्य शिक्षक बाबूराम यादव, पूनम श्रीवास्तव, अंकित सिंह को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था द्वारा लगभग 15 जरूरत मंद बच्चो में बैग, पुस्तक, कापी आदि सामानों का वितरण किया गया। वही जनपद के प्रख्यात समाजसेवी कमला सिंह तरकश को उनके द्वारा समाज में किए गए उच्च कोर्ट के कार्यों के लिए संस्था के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही संस्था सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी ये शुरुवात हुई है। आगे हम समाज के हर जरूरत मंद लोगो की जैसे भी जितनी भी हो सकेगी मदद को तैयार रहेंगे। इस मौके पर अरविंद चित्रांश, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान उषा सिंह, कवि राजनाथ यादव राज, अनिल कुमार सिंह, भीम सिंह, पूर्व प्रधान राजकरण राजभर, अजय सिंह, जयराम विश्वकर्मा, निखिल कुमार सिंह, अमृत विश्वकर्मा, रवि सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment