कासगंज की घटना के विरोध में जुलूस निकाल कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर जनपद की अधिवक्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि कासगंज में महिला एडवोकेट की हत्या किए जाने के बाद प्रदेश भर में अधिवक्ता आंदोलित है। जनपद में अधिवक्ता गुरुवार से लगातार हड़ताल पर है। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया बैठक में कासगंज में महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की गई और हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। तत्पश्चात अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा मंत्री आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय परिसर से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। शासन विरोधी नारे लगाते हुए महिला सुरक्षा तथा एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अधिवक्ताओं ने हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी की सजा की मांग की। साथ ही पीड़िता के परिवार जनों को एक करोड रुपए मुआवजे के तौर पर देने की भी मांग की। जुलूस में अध्यक्ष मंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैफ अली खान सहमंत्री राम नारायण राय , शशिकांत पांडे, अरुणेंद्र कुमार सिंह,कृपा शंकर पांडेय, नीरज दिवेदी आदि अधिवक्ता शामिल रहे। वही कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने भी इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment