.

.
.

आजमगढ़: आरुष श्रीवास्तव एवं राजन यादव यूपी बैडमिंटन टीम में चयनित



जिले के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन पर जिला बैडमिंटन संघ ने जताया हर्ष

5 से 8 सितंबर 2024 तक गया में आयोजित इंटर स्टेट प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

आजमगढ़: जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के खिलाड़ी आरुष श्रीवास्तव एवं राजन यादव, गया *(बिहार) में 5 से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्ययी बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे यह जानकारी सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ डॉक्टर सुधर्मा सिंह के पत्र के हवाले से जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय एवं सचिव डॉ पीयूष कुमार सिंह ने दी l
खिलाड़ियों के मार्गदर्शक अजेंद्र राय ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में मेजबान बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया हेतु भी टीमों का चयन किया जाएगा l
चयनित टीम इस प्रकार से है : आरुष श्रीवास्तव , राजन यादव (आजमगढ़) ,चिराग सेठ , नीर नेहवाल (नोएडा), सिद्धांत सालार (लखीमपुर),आयुष अग्रवाल ( आगरा) तुषार गगनेजा, बाल केसरी यादव( गोरखपुर)
बालिका वर्ग; दिव्यांशी गौतम (आगरा), तरनजीत कौर (मुरादाबाद), रिद्धि भारद्वाज( हापुर) आशी सिंह (मथुरा), आदित्य यादव (गोरखपुर) शिवांगी सिंह (बस्ती), समृद्धि सिंह( लखनऊ) तथा शैलजा शुक्ला (मेरठ) शामिल हैl
जनपद के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों के सीनियर उत्तर प्रदेश टीम में चयनित होने पर जनपद के बैडमिंटन खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियो में हर्ष हैl
आरुष श्रीवास्तव एवं राजन यादव की सफलता पर डॉक्टर सी के त्यागी, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, मनीष रत्न अग्रवाल, पुनीत राय, विजय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, कमल अग्रवाल, सुजीत सिंह, प्रवीण राय, नीरज अग्रवाल, आशुतोष रुंगटा, सुनील दत्त विश्वकर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय ,पवन पांडे आदि लोगों ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश टीम की सफलता की कामना की हैl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment