.

आजमगढ़: एसपी से मिले सपा नेता,कहा थानों पर नहीं हो रही निष्पक्ष कार्रवाई


दबंगों की पिटाई से गंभीर घायल युवक का इलाज कराएगी सपा - हवलदार यादव

योगी सरकार में दलितों के ऊपर अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है - सपा जिलाध्यक्ष

आजमगढ़: जिले में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए सपा नेताओं आज एसपी से मिल कर दो मामलों में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ग्राम- कोटा विरनई,थाना- तरवां गया था के जहां अनुसूचित जाति के युवक करन कुमार पुत्र अरविंद राम को दिनांक -10. 8.2024 को दबंग व अपराधियों द्वारा पेड़ में बांध कर बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जो गंभीर स्थिति में सदर- अस्पताल गया, उसकी हालत गंम्भीर बनी हुई है। मुल्जिमान का सत्ता पक्ष की पैरवी के कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही है घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल वहां गया उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक -आजमगढ़ से मिलकर मुल्जिमान की गिरफ्तारी करने व उनके विरुद्ध दण्ड आत्मक कार्यवाही करने की मांग किया। दूसरी घटना ग्राम- शाहपुर, थाना-जहानागंज के प्रदीप कुमार पुत्र योगेंद्र राम के घर पर पहुंचकर लोगों द्वारा घर में घुसकर मारा पीटा गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को दिया इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने बताया की दोनों घटनाओं पर एसपी ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि योगी की सरकार में घोर जातिवाद हो रहा है। दलितों के ऊपर दमन, अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। थानों पर जाति के आधार पर कार्यवाहियां हो रही हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने घायल करन कुमार का इलाज कराने का फैसला लेकर लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा कि उसका खर्च पार्टी के लोग उठाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक -नफीस अहमद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव,बाबा साहब अंबेडकर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, दीपचंद विशारद, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment