.

.
.

आजमगढ़ : बैडमिंटन खिलाड़ी शान्तनु शर्मा युगांडा में शुरू करेंगे अपना अंतर्राष्ट्रीय कैरियर


यूगांडा ओपेन इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

आजमगढ़: जनपद के शान्तनु शर्मा जो कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अपनी बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में विशिष्ट पहचान बन चुके है। दिनांक 26/09/2024 से 05/10/2024 तक आयोजित यूगांडा ओपेन इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता संयुक्त रूप से दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत करेंगे।
बताते चले कि इसके पूर्व शान्तनु शर्मा उ0प्र0 के सिंगल चैम्पियन (जूनियर एवं सीनियर) रह चुके है एवं नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत चुके है। वर्तमान में विगत दो वर्षों से झारखंड प्रदेश की सीनियर चैम्पियनशिप जीत चुके है।
शान्तनु शर्मा के बड़े भाई शिवम् शर्मा पहले ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में अपनी अलग पहचान रखते है और पिता शक्ति शर्मा भी सीनियर बैडमिंटन के उ0प्र0 चैम्पियन है और राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल रहे है।
शान्तनु शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन के पदार्पण से आजमगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ियों एवं प्रेमियों में उत्साह है।
इस दौरान डॉ. पियूष सिंह यादव, डा0 डीपी राय, डा. नितिन सिंह, डा. स्वास्ति सिंह, डा0 अमित सिंह, डा. चन्द्र प्रकाश राय, कृष्णमुरारी श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, सहित अनेक बैडमिंटन प्रेमियों ने शान्तनु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment