.

.
.

आजमगढ़: दादी भक्तों ने डेरा डाला है, तेरा भक्तों से पड़ गया पाला है...





भादी महोत्सव में दादी मां के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

भजन संध्या के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

आजमगढ़: श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से रविवार को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में भादी महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह जहां दादी मां की कलश यात्रा निकाली गई, वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में शामिल होकर लोग दादी मां के भजनों पर झूमते नजर आए। भजन संध्या के बाद लोगों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भजन संध्या का शुभारंभ देर शाम ज्योति प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद कोलकाता से आए भजन गायक सौरभ मधुकर ने जब दादी मां के भजनों को गाना शुरू किया तो वहां मौजूद हर श्रद्धालु अपनी जगह पर खड़ा होकर नाचने लगा। इस दौरान सौरभ मधुकर द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति की गई। जब उन्होंने धीरे-धीरे बोल दादी सुन ले सी, सुन ले सी दादी सुन ले सी सुनाया तो पुरुष और महिला श्रद्धालु अपनी जगहों पर खड़े होकर नाचने लगे। जब उन्होंने दादी भक्तों ने डेरा डाला है, तेरा भक्तों से पड़ गया पाला है सुनाया तो लोग अपनी जगह पर बैठकर दादी मां की श्रद्धा में तालियां बजाते हुए भक्ति में लीन हो गए। देर रात तक भजन संध्या का यह कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एएसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सदर शुभम अग्रवाल, परितोष रूंगटा, भोला जालान, सौरभ डालमियां, आशुतोष रूंगटा गौरव अग्रवाल अजीत रूंगटा अनूप अग्रवाल सविता तुलस्यान सविता खंडेलिया पूजा रूंगटा पारुल रूंगटा गुंजन अग्रवाल अभिषेक खंडेलिया शोभित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment