.

.
.

आजमगढ़: भाई को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लिया 80 हजार


पीड़ित पहुंचा मुबारकपुर थाने तो पुलिस ने वापस कराई रकम

आजमगढ़: साइबर अपरा यहधी किस तरह से अपने लाभ के लिए अपराध कर रहे हैं, इसका अंदाजा मुबारकपुर क्षेत्र में उस समय लगा जब एक पीड़ित ने 22 जुलाई को थाने पहुंचकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विदेश में रहने वाले उसके भाई को दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 80 हजार रुपये ले लिया। क्षेत्र के सुराई गांव के प्रशांत कुमार यादव पुत्र दीपचन्द यादव के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके भाई को दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की झूठी बात बता कर धमकी दे कर 80 हजार रुपये की ठगी कर लिया।
इस संबंध में कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया।
कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम मय टीम द्वारा एनसीआरपी पोर्टल व साइबर सेल की मदद से फ्रॉड के खाता में रुपये होल्ड कराया। इस मामले में 03 अगस्त को अभियोग पंजीकृत किया गया। न्यायालय से रुपये वापसी का आदेश प्राप्त कर संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को मेल प्रेषित किया गया। उसके बाद 18 सितंबर को आवेदक प्रशांत कुमार यादव के बैंक खाते में 80 हजार रुपये वापस कराया गया। कार्रवाई में निरीक्षक अपराध अखिलेश कुमार शुक्ल, कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम, महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा का योगदान रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment