मिर्जापुर में आयोजित प्रतियोगिता के कुल 06 वर्गों में से दो वर्गों में विजेता एवं एक वर्ग में उपविजेता रहा जिला
आजमगढ़: 13 सितंबर: मिर्जापुर में आयोजित 68वीं प्रदेशीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के आखिरी दिन आज आजमगढ़ ने 14 वर्ष बालक वर्ग एवं 14 वर्ष बालिका वर्ग में अपने अपने ग्रुप में अपराजित रहते हुए आज खेले गए फाइनल मैच में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही 19 वर्ष बालक वर्ग में कड़े एवं संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सहारनपुर से पराजय मिली। मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 6 वर्गों में खोली गई प्रतियोगिता में आजमगढ़ दो वर्गों में विजेता रहा एवं एक वर्ग में उपविजेता रहा। तथा 17 वर्ष बालिका वर्ग में चौथे स्थान पर रही। इस प्रकार इस वर्ष दो वर्गों में विजेता एक वर्ग में उपविजेता रहते हुए उत्तर प्रदेश की चैंपियनशिप पर अपना अधिकार जमाया। आज फाइनल मुकाबले में 14 वर्ष बालक वर्ग मे आजमगढ़ मंडल ने आगरा मंडल को 39-17 अंकों से पराजित करते हुए विजेता बना। वही 14 वर्ष बालिका वर्ग में आजमगढ़ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 43-17अंकों से पराजित करते हुए विजेता बना। 19 वर्ष बालक वर्ग में सहारनपुर मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 25-19 से पराजित किया। इसमें आजमगढ़ को उपविजेता बनने का मौका मिला।श्री सिंह ने बताया कि 6 वर्गों में खेली गई प्रतियोगिता के 5 वर्गों में आजमगढ़ मंडल ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया, जबकि चार वर्ग में सेमीफाइनल मैच खेले,17 वर्ष बालिका वर्ग में दो प्रमुख खिलाड़ियों के मैच के दौरान चोटिल होने के कारण चौथे स्थान से ही संतोष करना पडा़।टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर कोच डॉक्टर एहसान अहमद खान, राम जनम, हितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार,फैजुलरहमान सहित सभी को संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने आजमगढ़ की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उनको बधाई दी और सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा बधाई देने वालों में एस.जी.एफ.आई.के तकनीकी सदस्य विनोद कुमार सिंह, मंडलीय क्रीडा सचिव दिनेश कुमार सिंह जनपदीय सचिव मऊ शिवा शंकर सिंह ,बलिया दिनेश प्रसाद, विनोद कुमार सिंह,राम चन्द्र राय, भूपेश सिंह अबरार अहमद खान अजेंद्र राय, माया प्रसाद राय एवं प्रेम कुमार राय ,प्रमुख रहे*।
Blogger Comment
Facebook Comment