पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुनिश्चित कराएं सभी व्यवस्था
आजमगढ़: पुलिस लाइन में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी हेमराज मीना ने निर्देश दिया कि गंभीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घंटे के अंदर पहुंचे और निरीक्षण कर जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करें। चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चोरी व नकबजनी की घटनाओं के शत-प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। कहा कि दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाए। थाना परिसर में खड़े वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराने के साथ नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया। न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमों से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण, सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न अपराध शीर्षकों पर प्रभावी करने को कहा। थानों पर आने वाले फरियादों की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण, स्थान व समय बदल- बदलकर वाहन चेकिंग कर यथोचित कार्रवाई, महिलाओं की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने, अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने, माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जप्तीकरण की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी, पंडालों का भ्रमण कर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, विसर्जन रूट का भ्रमण कर बिजली के तार या अन्य अवरोध दूर कराने , विसर्जन स्थलों पर प्रकाश, वाटर बैरियर, गोताखोर, नाविक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गस्त करने को कहा गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी व सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment