.

.
.

आजमगढ़: अब पंचायत सचिवालय पर ही मिलेगा 207 सुविधाओं का लाभ - ओपी राजभर


अपराधी के एनकाउंटर पर सवाल उठना नई बात नहीं है

परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है अखिलेश यादव का पीडीए - पंचायती राज मंत्री

आजमगढ़: जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब जनता को जन सेवा केन्द्रों पर जाने की जरूरत नहीं है। पंचायत भवन, बारात घर बनाने जा रहे हैं। जो गरीब कमजोर लोग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दौड़ते थे। आगे से आधार कार्ड, पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल भी वहीं मिलेगी।
प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि 207 योजनाओं का लाभ अब पंचायत सचिवालय पर जनता को मिलेगा। इसको लेकर तैयारी कर ली गई हैं। मंत्री राजभर जिले के ठेकमा के फूला देवी पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए आजमगढ़ पहुंचे थे।
सुल्तानपुर लूट कांड में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाए जाने के सवाल पर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के कार्यकाल में भी अपराधी मारे गए। सपा और बसपा के कार्यकाल में भी अपराधी मारे गए थे। भाजपा की सरकार में 67 मुस्लिम 20 ब्राह्मण 18 राजपूत अपराधी मारे गए पर इस पर अखिलेश यादव सवाल नहीं करते हैं 19 यादव अपराधी मारे जाते हैं तो उसकी चिंता करते हैं और सवाल उठाते हैं।
अखिलेश यादव को अपने कौम की चिंता है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस के ऊपर अपराधी फायरिंग करेंगे तो क्या पुलिस फूलों की वर्षा करेगी। वहीं राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ आरक्षण खत्म करने को खड़ी है वहीं अमेरिका में राहुल गांधी अलग बयानबाजी करते हैं। कानून को ताक पर रखकर इमरजेंसी लगाने का काम कांग्रेस ने ही किया था। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के पीडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि यह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। सपा नेताओं का काम अपना विकास करना है। 05 वर्ष जब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो जब उन्हें मौका मिला तो अति पिछड़ों के हक को लूटने का काम किया। आज केंद्र और प्रदेश की सरकार हर जिले में विकास के लिए पैसा दे रही है कहीं पर भी भेदभाव नहीं हो रहा है या बात अलग है कि हम अपनी बातों का प्रचार किस तरह करते हैं केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं उन्हें जनता के बीच पहुंचाने का काम किया जाएगा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment