शिक्षक दिवस पर सत्र 2023-24 में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विश्विद्यालय के सांस्कृतिक परिषद ने सम्मानित किया
आजमगढ़: सांस्कृतिक परिषद महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के तत्वावधान में शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज के सभागार में शिक्षक दिवस पर सत्र 2023-24 में सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों का सम्मान समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि और सांस्कृतिक परिषद के सरंक्षक कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।अग्रसेन महिला पी जी कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों डी ए वी के डॉ0 रामसुन्दर सिंह, शिब्ली के डॉ0 निसार अहमद एवं डॉ0 मोहम्मद जावेद,त्रिवेणी बरदह से डॉ0 कृष्णा सिंह,चंडेश्वर पी जी कॉलेज से डॉ0 फूलचंद सिंह एवं डॉ0 सूर्यनारायण चौबे तथा संत गणिनाथ राजकीय पी जी कॉलेज के डॉ0 रामनाथ यादव को अंगवस्त्रम, अभिनन्दन पत्र,धार्मिक ग्रंथ और कलम देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि राष्ट्र और समाज रूपी शरीर की रीढ़ शिक्षक ही होता है जो राष्ट्र और समाज के न केवल अस्थि मज्जा रूपी संजीवनी का निर्माण करता है अपितु अपने आचरण,ज्ञान और नैतिक मूल्यों के अविरल प्रवाह से एक सबल राष्ट्र का निर्माण करता है।डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे उनके आदर्शों को अपनाकर एक शिक्षक समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों का भलिभाँति निर्वहन कर सकता है यही एक ऐसा पेशा है जिसमे व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता अपितु ताउम्र राष्ट्र के निर्माण में संलग्न रहता है* विशिष्ट अतिथि प्राचार्य शिब्ली,डॉ0 अफसर अली ने कहा कि एक शिक्षक जीवनपर्यन्त अपने जीवन के निर्मित मूल्यों से एक आदर्श वातावरण को निर्मित करता है इसलिए वह समाज मे वन्दनीय होता है। सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ0 प्रवेश ने कहा कि एक शिक्षक अपने कार्यों से कभी रिटायर नहीं होता वह जीवनपर्यंत राष्ट्र और समाज के निर्माण हेतु अनुसंधान में संलग्न होता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य अग्रसेन महिला कॉलेज प्रो0 जूही शुक्ला ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान की परम्परा एक शिक्षक का नहीं अपितु पूरे राष्ट्र समाज का सम्मान है। शिब्ली कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद ख़ालिद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक परिषद और विश्विद्यालय के इस सम्मान परंपरा की सराहना की और शिक्षकों के सम्मान को राष्ट्र और समाज के सम्मान के समतुल्य बताया। समारोह का संचालन सचिव डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह एवं डॉ0 पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।स्वागत कथन डॉ0 दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रो0 गीता सिंह,प्रो0 मदन मोहन पाण्डेय,डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, प्रद्युम्न पासवान, शुभम जौहरी, अतुल यादव,जे0 पी0 यादव,डॉ0 अल्ताफ़ अहमद,डॉ0 एहतेशामुल हक़,प्रो0 फ़हमीदा ज़ैदी,डॉ0 ख़ालिद अब्बासी,डॉ0 आसिम, डॉ0 नदीम,डॉ0 सादिक,डॉ0 अखिलेश एवं अन्य शिक्षक समूह उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment