.

.
.

आजमगढ़: OLX पर बाइक बेचने के नाम पर ठगे गए 29,500₹ वापस कराए


साइबर सेल ने पैसा लेने वाले खाते को ट्रैक कर लेन देन पर रोक लगा वापस कराए पैसे

आजमगढ़: OLX एप्प पर सामान बेचने के नाम पर किये गये ठगी के रूपये 29,500/- साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की है। आकाश विश्वकर्मा जनपद आज़मगढ़ के थानाक्षेत्र जीयनपुर का रहने वाला है । आवेदक के Olx एप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन दिया गया था । इस पर आवेदक ने जल्दवाजी में अज्ञात द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड पर स्कैन करके पैसे भेज दिया । उसके बाद जब आवेदक ने अपनी मोटरसाइकिल के डिलीवरी के बारे में पूछा तो उक्त फ्राड व्यक्ति द्वारा अपना नम्बर बन्द कर लिया गया । उक्त घटना की सूचना पीड़ित द्वारा साइबर सेल में दिया गया । साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित द्वारा भेजे गये पैसे के लाभार्थी खाते को ट्रैक करते हुए तत्काल सम्बन्धित खाते की लेन-देन पर रोक लगवा दिया गया । जिसके पश्चात सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया।
पुलिस साइबर सेल ने जनमानस को सचेत किया है कि किसी भी सोशल मीडिया एकाउण्ट जैसे OLX/फेसबुक/इन्सटाग्राम/व्हाट्सऐप्प आदि से दिये गये विज्ञापन पर तत्काल विश्वास न करें, विशेषकर तब जब पैसा पहले माँगा जा रहा हो । साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के विज्ञापनो में दिये गये चित्रों को चुराकर अपने द्वारा दिये गये झूठे विज्ञापन में प्रयोगकर पैसों की मांग की जाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment