मंडलायुक्त न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विभाग ने की कार्रवाई
लालडिग्गी बांध पर अवैध कब्जे का मामला,दो दिन की दी गई मोहलत
आजमगढ़: सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को बाढ़ खंड ने मातबरगंज लालडिग्गी से लेकर गुरुटोला मोहल्ले में बांध की जमीन पर किए गए तीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। शेष अतिक्रमणकारियों को दाे दिन की मोहलत दी गई है कि वे अपने घर व प्रतिष्ठान को खाली कर सामान को सुरक्षित कर लें, अन्यथा ध्वस्तीकरण के समय सामान का नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अरुण सचदेव ने बताया कि चार-पांच लोगों ने बाढ़ खंड की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण करा लिया था। सभी संंबंधित को पूर्व में खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद सभी लोगों ने मंडलायुक्त न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया। जिसमें मंडलायुक्त न्यायालय से इनकी अपील खारिज कर दी गई। अवैध अतिक्रमण के हटाने के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई शुरू की गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहर में तमसा नदी किनारे बांध पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण करा लिया है, उन्हें भी कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐेसे निर्माण के विरुद्ध भी प्रशासन से आदेश लेकर पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment