प्राधिकरण ने निर्मित स्थान को शहर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दिया
आजमगढ़: सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने बताया कि शहर क्षेत्र के एलवल, लालडिग्गी बन्धा रोड पर श्रीमती विनीता पत्नी मधुकर द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध बिना रोडवाइडनिंग/फ्रन्ट सेटबैक/रीयर सेटबैक व साइड सेटबैक छोड़े बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल का निर्माण कार्य किये जाने पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की धारा 28 (क) के प्रासंगिक निर्माण स्थल को दिनांक 29.08.2024 को थाना कोतवाली (शहर) पुलिस बल के सहयोग से सील कर अभिरक्षा में दे दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment