मेहंदीपुर दर्शन कर लौटते समय मवेशी को बचाने में हुआ हादसा,दो परिवारों में मचा कोहराम
मृतकों में बिलरियागंज निवासी मां-बेटा व फूलपुर निवासी रिश्तेदार शामिल
आज़मगढ़: सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर गांव के समीप बुधवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल नंबर 149 पर हुए हादसे में जिले के निवासी कार सवार मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन कर सभी वापस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया। बिलरियागंज थाना के नगवा मैदो निवासी सर्वेश कुमार, पत्नी गीता व पुत्र युग और ममेरे भाई फूलपुर निवासी शैलेश प्रजापति व इनकी पत्नी संजू के साथ मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन कर लौट रहे थे। कार जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 143 किमी पर बुधवार की रात करीब दस बजे पहुंची तो अचानक सामने आए मवेशी को बचाने की कोशिश में वह पलट गई। पेट्रोलिंग दस्ते व एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने गीता देवी व युग को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल संजू देवी, शैलेश प्रजापति व सर्वेश को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय संजू देवी की भी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment