जीयनपुर के अजमतगढ़ निवासी मां को दवा दिलाने वाराणसी गई पुत्री भी गंभीर
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी महिला की काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप जर्जर भवन के ढह जाने से मलबे में दबकर मौत हो गई, इस दुर्घटना में मृतका की पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेमलता मद्धेशिया पत्नी अशोक मद्धेशिया उम्र 48 साल निवासी नगर पंचायत अजमतगढ़ वार्ड नं0 11 अलीनगर जो अपने मायका मऊ शहर के मिजार्हादीपूरा गई हुई थी। वह अपनी पुत्री सपना के साथ वाराणसी शहर में एक निजी अस्पताल से दवा लेने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गई। दोनो मां बेटी रास्ते में एक पुराना जर्जर मकान के नीचे खड़ी होकर पूजा का सामान खरीद रही थी तभी अचानक मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें आठ से लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। इस घटना में अजमतगढ निवासी प्रेमलता मद्धेशिया की मलबे में दबने से मौत हो गई, वहीं पुत्री सपना (25) गंभीर रूप से घायल हो गई। सपना को वाराणसी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर अजमतगढ में परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पास एक पुत्र आयूष और एक पुत्री सपना है।
Blogger Comment
Facebook Comment