चन्द्रमा ऋषि आश्रम पर गुरुजनों संग विद्यार्थियों ने वैदिक स्नान किया
विद्यालय के मां सरस्वती मन्दिर पर ऋषि पूजन, यज्ञोपवीत पूजन सम्पन्न हुआ
आजमगढ़: श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज, आजमगढ़ में आज श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर श्रावणी पर्व विधि विधान से मनाया गया। चन्द्रमा ऋषि आश्रम पर गुरुजनों के साथ विद्यार्थियों द्वारा वैदिक स्नान किया गया, उसके पश्चात विद्यालय पर माता सरस्वती के मन्दिर पर ऋषि पूजन, यज्ञोपवीत पूजन सम्पन्न हुआ। संस्कृत के विद्वानों द्वारा आज के दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अथिति पं रामकृपाल उपाध्याय ने कहा कि आज के दिन हम अपने ऋषियों मनीषियों का पूजन कर उनके बताए रास्ते पर चलकर विश्व कल्याण की कामना करते हैं। आज ही के दिन पूजित यज्ञोपवित का हम पुरे वर्ष धारण करते हैं। बहने रक्षा सूत्र बांधकर हमारे व अपने रक्षा का सकल्प लेती हैं। आज का दिन भारतीय संस्कृति से लोगों को परिचित कराने और उस के अनुसार चलकर समाज कल्याण, राष्ट्र उत्थान हेतु प्रेरित करने का दिन है। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आनन्द उपाध्याय, विंध्यवासिनी पाठक, अमित कुमार, दयानिधि शर्मा सहित छात्र अमूल, अतुल, सुमित आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment