13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाने को डीएम ने दिए निर्देश
सभी पोल व सड़क किनारे पेड़ों पर तिरंगा रंग की लाइटनिंग कराएं - विशाल भारद्वाज
आजमगढ़ 12 अगस्त-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत सभी पोलों को, सड़क के किनारे पेड़ों को तिरंगा रंग की लाइटनिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान सभी पार्कों, महापुरुषों की मूर्तियां, सभी चौराहों की साफ सफाई, पेंटिंग एवं लाइटनिंग करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी वीडिओ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित सभी भवनों एवं स्कूलों की साफ सफाई करते हुए तिरंगा झंडा फहराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2022 व 2023 का भव्यपूर्ण सफल आयोजन की तरह ही समस्त विभाग इन अभियानों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तरह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त आवासित घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर तिरंगा फहराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया जाए। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष के घर में सुरक्षित झण्डों को इस वर्ष पुनः 13-15 अगस्त, 2024 के मध्य संचालित हर घर तिरंगा अभियान में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि झण्डों को पुनः उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए हर घर तिरंगा की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इसी के दृष्टिगत पुनः दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य सम्पूर्ण देश में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विगत वर्ष की भांति हर घर तिरंगा अभियान हेतु झण्डों की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा झण्डों का उत्पादन किया जाये एवं शहरी क्षेत्रों में झण्डों की आपूर्ति हेतु झण्डों का उत्पादन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में झण्डा उत्पादन के लिए एन०जी०ओ०, लघु उद्योगों, खादी एवं ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केन्द्र एवं अन्य उत्पादनकर्ताओं को सक्रिय करते हुए झण्डों का उत्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य हथकरघा निगम के पास उपलब्ध झण्डों की आपूर्ति नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि जेम पोर्टल/ऑन लाइन शापिंग पोर्टल पर उपलब्ध झण्डों के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार करते हुए आमजनमानस को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों/पेट्रोल पम्पों/घरेलू गैस विक्रय केन्द्रों/ग्राम पंचायत भवनों/तहसील/विकास खण्ड कार्यालयों/ ऑगनबाड़ी केन्द्रों/जनसुविधा केन्द्रों आदि में झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक आमजनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों औद्योगिक प्रतिष्ठानों/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों/ऑगनबाड़ी केन्द्रों/अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में एफ०एम०/रेडियो चौनल/स्थानीय केबिल नेटवर्क/प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया/टोल प्लाजा/बस स्टेशनों/मेट्रो स्टेशनों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। समस्त विकास प्राधिकरण/ औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय समितियों के साथ बैठक कर तिरंगा अपने प्रतिष्ठानों में सी०एस०आर० संसाधनों के माध्यम से क्रय कर फहराये जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहें। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य झण्डा गीत, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहे। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस/पी०ए०सी० बैण्ड का वादन किया जाए। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग करायी जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साइनेज भी लगवाये जाए। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि सेल्फी/रील्स/वीडियो झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डीआईओएस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment