एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी से विवाद के दौरान हुई थी मारपीट
बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पिलखुआ गांव में हुई थी घटना
आजमगढ़ : बरदह थाना के दुर्गापुर पिलखुआ गांव में एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल वृद्ध महिला की जौनपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। दुर्गापुर पिलखुआ गांव निवासी 65 वर्षीय कौशिल्या की पड़ोसी से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसे लेकर आए दिन विवाद होता था। 20 अगस्त को दिन में ही किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। रात को पड़ोसी अचानक हमला कर दिए। पहले पशुओं का टीनशेड तोड़ दिया जिससे पशु घायल हो गए। इस बात को लेकर कौशिल्या देवी और उनके पति लौटन ने विरोध किया तो पड़ोसी दोनों को ईंट और डंडे से मारने लगे। मारपीट में कौशिल्या को ईंट से काफी चोटें आईं, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गईं। पति ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए मामला शांत करा दिया। स्वजन घायलावस्था में बरदह सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उपचार के दौरान रात को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बरदह थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment